लुधियाना: पंजाब के लुधियाना की पंचशील कॉलोनी में एक कूरियर डिलीवरी देने आए युवक के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है. युवक को सिर्फ इस बात के लिए पीटा गया क्योंकि वह जो कूरियर लाया था, वो उसके मालिक को पसंद नहीं आया. इस वजह से कूरियर बॉय को उस व्यक्ति ने पेमेंट नहीं दी. जिसके बाद कूरियर देने आए व्यक्ति के साथ मारपीट भी की.
युवक के साथ मारपीट की यह घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. पुलिस अधिकारी इस मामले में जांच कर रहे हैं. मारपीट के दौरान सरेआम युवक दोनाली और पिस्टल लेकर घुमते नजर आए. घायल कूरियर बॉय का नाम श्याम बताया जा रहा है. वहीं जिस व्यक्ति ने कूरियर बॉय से मारपीट की है उसका नाम हर्षदीप बताया गया है.
कूरियर बॉय हॉस्पिटल में भर्ती
कूरियर बॉय के साथ इलाके में इस तरह से गुंडागर्दी का नाच देखकर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद मौके में पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घायल कूरियर बॉय को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.