मुंबई: बीते कुछ दिनों से मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर भारी मात्रा में विदेश से तस्करी कर लाया जाने वाला ड्रग्स पकड़ा जा रहा है। ड्रग तस्करों (Drugs Smuggler) पर यह कार्रवाई डीआरआई और कस्टम विभाग द्वारा की जा रही है। बीते बुधवार को भी मुंबई एयरपोर्ट से डीआरआई की टीम ने 16 किलो हाई क्वालिटी का हीरोइन ड्रग्स जब्त किया है। इस ड्रग्स (Drugs) की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन 80 करोड़ रुपये है। इस मामले में बीनू जॉन नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो केरल का रहने वाला है। खुफिया जानकारी के मुताबिक डीआरआई के अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी जैसे ही एयरपोर्ट पहुंचा उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। सामान की जांच करने पर ट्रॉली बैग में बनाई गई कैविटी के अंदर से 16 किलो ड्रग्स जब्त किया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ड्रग्स पेडलर जॉन के मुताबिक एक विदेशी नागरिक ने उसे भारत में यह ड्रग्स पहुंचाने के एवज में एक हजार अमेरिकी डॉलर कमीशन के रूप में दिया था। आरोपी ने अपने अन्य सहयोगियों के नाम भी जांच एजेंसी को बताए हैं। फिलहाल डीआरआई इन नामों की तफ्तीश में जुटी हुई है। डीआरआई यह भी छानबीन कर रही है कि क्या जॉन इसके पहले भी भारत में ड्रग्स की तस्करी में शामिल था।
एयरपोर्ट से पांच करोड़ की कोकीन जब्त:
मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बीते 29 सितंबर को 490 ग्राम कोकीन जब्त की थी। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4.9 करोड़ रुपए है। कस्टम विभाग के अफसरों की मानें तो यह कोकीन सैंडल के अंदर छिपाकर लाया गया था। कस्टम विभाग ने इस कोकीन को जिस महिला के पास से बरामद किया है। वह इसे केन्या से लेकर आई थी लेकिन वह मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों की नजरों से बच नहीं पाई। महिला ने कोकीन को सैंडल के नीचे एक कैविटी बनाकर छुपा कर रखा था।
तीन दिन पहले भी जब्त हुई थी 34 करोड़ की हीरोइन:
मायानगरी मुंबई के एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने तीन सितंबर को भी एक यात्री से 34.79 करोड़ रुपये मूल्य की 4,970 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। यात्री ने अपने ट्रॉली बैग में बनाई गयी कैविटी में प्रतिबंधित पदार्थ छिपा कर रखा था।