Publish Date: | Tue, 03 Jan 2023 07:58 PM (IST)
रायपुर। Raipur Crime News: शहर में रोजाना चार से पांच गाड़ियां चोरी हो रही हैं। पुलिस ने इसके लिए विशेष टीम का गठन किया है। इसके तहत टीम लगातार आरोपितों को गिरफ्तार कर रही है। टीम ने अलग-अलग स्थानों से 11 दोपहिया वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपित और दो खरीददार सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। मास्टर चाबी का उपयोग कर बड़ी ही शातिर तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इसके बाद सस्ते दाम में गाडि़यों को बेच देते थे।
पुलिस ने अनिल सिंह रजावत, अनिल गुप्ता, डागेश्वर निषाद, निलेश जैन, संजीत सिंह उर्फ लाला को गिरफ्तार किया गया है। थाना सरस्वती नगर के प्रकरण में आरोपित अनिल सिंह रजावत एवं अनिल गुप्ता को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की कुल पांच नग दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं। वहीं आरोपित संजीत सिंह उर्फ लाला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की छह बाइक जब्त की गई है। आरोपित डागेश्वर निषाद एवं निलेश जैन को चोरी का वाहन खरीदा था।
मामले का राजफाश करते हुए एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि बाइक चोरी की शिकायत लगातार आ रही थी। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की विशेष टीम का गठन कर आरोपितों की पतासाजी की जा रही थी। इसी के तहत विशेष टीम को सूचना मिली कि थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत जगन्नाथ चौक पास एक व्यक्ति दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति एवं वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अनिल सिंह रजावत निवासी कानपुर उप्र का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा अनिल सिंह रजावत से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोल मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास करते हुए वाहन के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी कागजात या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा अनिल सिंह रजावत से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वाहन को चोरी का होना बताया।
टीम के सदस्यों द्वारा चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी दुर्ग निवासी अनिल गुप्ता के साथ मिलकर थाना सरस्वती नगर क्षेत्र के अनुपम गार्डन, समता कालोनी एवं कार्पोरेट पार्क पार्किंग से मास्टर चाबी का उपयोग कर पांच बाइक चोरी करना और चोरी की दो बाइक को डागेश्वर निषाद एवं निलेश जैन के पास बिक्री करना बताया गया है। जिस पर वाहन चोरी में संलिप्त आरोपित अनिल गुप्ता, डागेश्वर निषाद एवं निलेश जैन को भी पकड़ा गया। इनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी गाडि़यां जब्त की गई।
एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज
आरोपित संजीत सिंह उर्फ लाला शातिर अपराधी है। जिसके खिलाफ थाना माना में हत्या का प्रयास, चोरी, वाहन चोरी, जुआ एक्ट, आबकारी एक्ट सहित अन्य मामलों के लगभग एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है। जिनमें वह जेल निरूद्ध रह चुका है।