चंडीगढ़. चंडीगढ़ पुलिस की एएसआई भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करते समय फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी के आरोप में भारतीय सेना के एक लोअर डिवीजनल क्लर्क (एलडीसी) को गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान हरियाणा के जींद जिले के उचाना के पास अलीपुरा गांव निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि कुमार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में सेना मुख्यालय एसटीसी 1 में उसकी पोस्टिंग के जगह से गिरफ्तार किया गया. मंगलवार को उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. कुमार ने अपनी पत्नी के नाम पर दो फॉर्म भरे थे.
इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक अनिल कुमार ने एक फॉर्म में अपनी पत्नी की फोटो का इस्तेमाल करते हुए सही विवरण भरा, जबकि दूसरे में उसने अपनी पत्नी के विवरण का इस्तेमाल करते हुए किसी और की फोटो का इस्तेमाल किया. जिसकी फोटो का इस्तेमाल किया गया था, उसकी पहचान कर ली गई है. पुलिस ने इस मामले में कुमार की पत्नी से भी पूछताछ की. उसकी पत्नी ने बताया कि उसने अपनी जानकारी अपने पति को दी थी. जिसने उसकी ओर से फॉर्म भरे. उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसके नाम से दो ऑनलाइन फॉर्म भरे गए हैं. बताया जाता है कि सेना में शामिल होने से पहले अनिल कुमार उचाना में हरियाणा फोटोस्टेट नाम से एक साइबर कैफे चलाता था और फर्जी फॉर्म भरता था.