पंजाब के तरनतारन के सरहाली पुलिस स्टेशन पर RPG (रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रैनेड) अटैक में कनाडा कनेक्शन बताया जा रहा है. तरनतारन में हुए रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड अटैक मामले में पुलिस लगातार कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर लंडा के करीबियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाने में जुटी है. इस केस में अब तक 4 गिरफ्तार हो चुके हैं. देखें क्या है पूरा मामला.
कौन है लखबीर लांडा?
पुलिस ने बताया कि लखबीर सिंह पर पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हाल ही में शिवसेना नेता की हत्या के मामले में और मोहाली RPG
क्यों होती है सबसे लंबी रात
इस दिन को विंटर सॉल्सटिस भी कहते हैं क्योंकि मकर रेखा पृथ्वी के सबसे पास होती है, पृथ्वी अपने घूर्णन के अक्ष पर लगभग 23.5 डिग्री झुकी हुई होती है. इस घटित होने वाली घटना को खगोलीय घटना भी कहते हैं. पृथ्वी के झुकाव के चलते हर गोलार्ध को पूरे साल अलग-अलग मात्रा में सूर्य की किरणें प्राप्त होती है. 22 दिसंबर को सूर्य की किरणें सीधे ही भूमध्य रेखा के दक्षिण की ओर मकर रेखा के साथ पहुंचती है. ये किरणें सीधे ही पूरे साल में दो बार पृथ्वी पर भूमध्य रेखा से होकर पहुंचती है जो एक बार 22 दिसंबर में और दूसरी बार 21 जून को पहुंचती है.