हिन्दुस्तान टीम,रांची
Date: 16 Dec 2022
सिविल कोर्ट रांची में अब फौजदारी के साथ दीवानी मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग(वीसी) के माध्यम से होगी। रांची न्यायपालिका के किसी भी न्यायालय में लंबित दीवानी प्रकृति के मुकदमों की सुनवाई, दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई साथ ही निर्णय भी लिया जा सकता है। बशर्ते दोनों पक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से चल रही सुनवाई में भाग लें। सुनवाई के दौरान दोनों पक्ष अपने वकील के साथ वीसी के माध्यम से सुनवाई में भाग लेंगे। केस के ऐडमिशन पर सुनवाई केवल वीसी के माध्यम से संबंधित न्यायालय द्वारा की जाएगी। निर्धारित तारीख में सुनवाई से पूर्व वकालतनामा में उल्लेखित मोबाइल नंबर पर कार्यालय द्वारा सूचित किया जाएगा। वीसी से मामले की सुनवाई के दौरान किसी प्रकार की ऑडियो या वीडियो फीड में कठिनाई होती है तो तत्काल पीठासीन अधिकारी को सूचना दें। बाद में इस पर विचार नहीं किया जा सकेगा। सिविल प्रकृति के केस की सुनवाई से संबंधित या किसी प्रकार की कठिनाई होने पर रजिस्ट्रार या डालसा सचिव के मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही reg-ranchi@aij.gov.in पर ई-मेल किया जा सकता है। इस संबंध में प्रधान न्यायायुक्त की सहमति के बाद सिविल कोर्ट रजिस्ट्रार ने अधिसूचना जारी कर दी है। पिछले दिनों रांची जिला बार एसोसिएशन ने सिविल केस में सुनवाई करने से संबंधित पत्र लिखा गया था। उसी के आलोक में अधिवक्ताहित में सिविल केस की सुनवाई प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है। इससे दीवानी मुकदमों की प्रैक्टिस करनेवाले वकीलों में खुशी है। लगभग 110 दिनों बाद ऐसे वकील सुनवाई में भाग ले सकेंगे।